“कोई इंसान इसलिए खुश नहीं है कि उसके जीवन में सबकुछ सही है, वह खुश है क्योंकि उसका अपने जीवन की सभी चीजों के प्रति दृष्टिकोण सही है.” ये कहना है, अपनी बुद्धि, योग्यता, परिश्रम और सकारात्मक दृष्टिकोण के दम पर Google जैसे शीर्षस्थ अंतरराष्ट्रीय कंपनी के सर्वोच्च पद CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) पर शोभित होने वाले युवा भारतीय टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव सुंदर पिचाई का. एक साधारण परिवार में जन्मे, साधारण परिवेश में पले-बढ़े शांत-सौम्य सुंदर पिचाई ने असाधारण सफलता प्राप्त कर भारत का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित कर दिया है. आइये जानते है कि उन्होंने सफलता का ये सफ़र किस प्रकार तय किया? सुन्दर पिचाई पूरा नाम पिचाई सुंदराजन है। इनका जन्म 1 2 जुलाई 1972 को चेन्नई, तमिलनाडु भारत में हुआ था। सुन्दर पिचाई के पिता, रघुनाथ पिचाई British Company (G.E.C.) में Senior Electrical Engineer हैं, और Company के Electrical parts बनाने वाली एक इकाई का Management देखते थे। उनका परिवार दो कमरों के एक मकान में रहता था और उसमें सुंदर के Study करने के लिए कोई अलग से Room नहीं था, इसलिए वे Drawing R...